Advertisement Carousel

मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर

रायपुर / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरछामेटा और टोंडेबेडा गांव के मध्य जंगल में पुलिस दल ने एक नक्सली को मार गिराया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को पिछले दो दिनों से ओरछा थाना क्षेत्र में अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब आज शिविर में वापस हो रहा तब ओरछामेटा और टोंडेबेडा गांव के मध्य नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी करवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल कि तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव, एक 315 बोर रायफल और अन्य सामान बरामद किया गया।

error: Content is protected !!