Advertisement Carousel

जिला दण्डाधिकारी ने किया 9 को जिलाबदर, ये है नाम…

कोरिया / कोरिया जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए कडी कार्यवाही का दौर जारी है। इसी क्रम में कोरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चिंहाकिंत किए गए। कुल नौ व्यक्तियों को कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी द्वारा जिलाबदर कर दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर कोरिया एवं जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ निवासी रतन केषरवानी, सोनावनी चिरमिरी निवासी रोहित सिंह, खड़गवां निवासी रामलाल केषरवानी, चेरवापारा चरचा निवासी अवतार पटेल, तेंदुआ के हरिप्रसाद साहू, सेमरा नागपुर अंकित राय, खड़गवां के तेजप्रताप सिंह, गोदरीपारा के जयप्रकाष गुप्ता तथा बबुआ प्रधान पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है।

इस कार्यवाही के प्रभाव से संबंधित व्यक्ति कोरिया जिला एवं जिले से लगे हुए सभी समीपवर्ती जिलों में आगामी तीन माह तक नही रह सकेगें।

error: Content is protected !!