Advertisement Carousel

कोरिया में गर्म है चर्चा का बाजार, हर कोई पूछ रहा कौन जीतेगा अबकी बार… 

बात कोरिया के बैकुण्ठपुर विधानसभा सीट की करें तो, इस सीट के संदर्भ में अभी अच्छे से अच्छे राजनीतिक पंडित भी ठीक-ठीक अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं और सिर्फ यहां कयासों के बाजार गर्म नजर आ रहे हैं. दरअसल कोरिया सीट की सियासत बीजेपी के कद्दावर नेता भईयालाल राजवाड़े के इर्द-गिर्द घूम रही है. एक तरफ जहां पिछले  2 पंचवर्षीय के विजेता भईयालाल राजवाड़े के खिलाफ घोर नाराजगी की बात कही जा रही है, तो वहीं चुनावी प्रबंधन में महारथी होने के कारण एक बार फिर उनकी विजय का अनुमान भी लगाया जा रहा है.

कांग्रेस को मिल सकता है फायदा – वहीं शहर में ज्यादातर लोग इस बार बदलाव की बात भी खूब कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी अम्बिका सिंह देव को बैकुण्ठपुर विधानसभा में चल रही विरोधी लहर का फायदा उन्हें मिल सकता है. बात कोरिया के बैकुण्ठपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग परसेंटेज की करें तो  81.18  फीसदी के साथ वोटिंग परसेंटेज में बढ़ोत्तरी हुई है. 

वोटिंग परसेंटेज बढ़ना बन सकती है परेशानी – ट्रेंड के मुताबिक वोटिंग परसेंटेज में वृद्धि सत्तासीन विधायक के लिए परेशानी का कारण बन सकती है, बहरहाल चुनावी परिणाम चाहे जो भी हों लेकिन फिलहाल शहरवासियों के लिए एक चुनावी चर्चा किसी मसले से कम नहीं है.
error: Content is protected !!