Advertisement Carousel

भूपेश सरकार ने बंद की चरण पादुका योजना, अब दी जाएगी नगद राशि

रायपुर / भूपेश बघेल सरकार ने चरण पादुका योजना बंद कर दी है। सरकार इस योजना में अब आदिवासियों को नगद राशि प्रदान करेगी। रमन सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को भाजपा सरकार ने पहली बार सत्ता में आने के बाद तेंदु पत्ता संग्राहकों के लिए शुरू किया था। 

सदन में विपक्ष की ओर से विधायक अजय चंद्राकार ने योजना को लेकर सवाल किया था। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार ने चरण पादुका योजना को बंद करने का निर्णय लिया है और इसकी जगह नगद राशि दी जाएगी? इस पर वन मंत्री मो. अकबर ने जवाब दिया, वर्ष 2019 में तेदूपत्ता संग्राहक वनवासियों को अब चरण पादुका नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार चरण पादुका की जगह अब नगद राशि आदिवासी तेंदु पत्ता संग्राहकों को प्रदान करेगी।

राज्य सरकार ने एयरलाइंस कंपनी एयर ओडिशा के साथ अपने अनुबंधन को खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में इसकी जानकारी दी। इसके पीछे एयर ओडिशा की उड़ान में लगातार दिक्कतों को बताया गया है।

पूर्ववर्ती रमन सरकार की यह चर्चित योजनाओं में से एक रही है। इस योजना के तहत बीजापुर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बुजुर्ग महिला को चप्पल पहनाई थी तो इसकी तस्वीर देश भर में वायरल हुई थी और इस योजना की खूब चर्चा भी हुई।

error: Content is protected !!