00 राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व की चोरी…!
रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार एक नए टैक्स की वसूली कर रही है और इस टेक्स का नाम है भूपेश टैक्स!
यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का। दरअसल शराब की बिक्री और तय कीमत से ज्यादा की वसूली को मुद्दा बनाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने खुले शब्दों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार की आलोचना की है। वहीं इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी नेता को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी है। इनकी माने तो, छत्तीसगढ़ में शराब नीति को लेकर जो भी अव्यवस्था है वह पिछली बीजेपी सरकार की देन है, जिसे उन्हें झेलना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ में शराब को तय कीमत से ज्यादा में बेचा जा रहा है और अब इसे अवैध वसूली करार दिया जा रहा है। धरमलाल कौशिक ने इसे भूपेश टैक्स का नाम दिया है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के नेताप्रतिपक्ष ने यह भी पूछा है कि आखिरकार शराबबंदी की बात करने वाली कांग्रेस सरकार किस तरह से इस अवैध टैक्स की वसूली और एक ही बिल्टी पर कई बार ट्रांजैक्शन दिखाने का खेल खेल रही है। जहाँ नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर अवैध शराब की बिक्री का भी आरोप लगाया है। वहीं किस तरह से छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश की शराब लाकर बेची जा रही है। इसका भी खुलासा किया है।
