00 अन्याय के खिलाफ करेंगे आवाज बुलंद
00 किसान समस्या को लेकर राज्य सरकार को भी कोसा
कोरिया / पंचायती चुनाव की तिथि अब एकदम करीब आ गई है, चुनाव प्रचार पूरे सबाब पर है, प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। जिला पंचायत की हाई प्रोफाइल सीट क्रमांक 7 में लड़ाई और दिलचस्प हो चुका है।
सोमवार को कुड़ेली साप्ताहिक बाजार में प्रत्याशियों ने सभा आयोजित की, जिसमें कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरे पीसीसी सदस्य वेदांती तिवारी ने भी आमसभा को संबोधित किया ओजस्वी भाषण देते हुए उन्होंने कांग्रेस संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में हिटलरशाही चल रही है, निर्णय एसी कमरे में बैठकर लिया जाने लगा है, इस अन्याय के खिलाफ हम आवाज बुलंद करेंगे। किसानों की समस्या भी जोरशोर से उठाएंगे। श्री तिवारी ने किसानों के धान का रकबा कम करने की बहुत बड़ी समस्या को लेकर राज्य सरकार के प्रति भी आवाज बुलंद किया। वेदांती तिवारी के कुड़ेली बाजार में दिए गए भाषण के बाद लोग किसी नए राजनैतिक संभावना की बात भी कह रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुड़ेली क्षेत्र की जिला पंचायत सीट के लिए वेदांती तिवारी को चुनाव चिन्ह बैलगाड़ी छाप मिला हुआ है, आमसभा को संबोधित करने श्री तिवारी कार्यकर्ताओं की फौज के साथ अपने चुनावी चिन्ह बैलगाड़ी में सवार होकर सभा स्थल पहुँचे थे। इसके पूर्व उनके समर्थक विनोद शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार माहौल कुमार साहब के घोड़ा छाप जैसा हो गया है, जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।
जिसके बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी वेदांती तिवारी ने कहा कि पूर्व में फलेंद्र सिंह जी के साथ भी गलत किया गया जिसके बाद दमनकारी नीति का विरोध करते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ी। इसके बाद कांग्रेस की बागडोर आप सभी के सहयोग से मैंने संभाला, सभी ने कुमार साहब और मेरा साथ दिया, जिसके बाद मैं निरन्तर आगे बढ़ता रहा, सभी के दुख सुख में शामिल होता रहा, हर जगह कांग्रेस की आवाज को बुलंद करता रहा। आज ऐसा वक़्त आ गया कि दो बार चुनाव लड़ने के बाद काफी कम वोटों से हारने के बावजूद मैं घर मे नही बैठा और न ही कही झुका, संघर्ष करता रहा पिछले विधानसभा में टिकट नही मिला फिर भी इसी मंच से मैंने कांग्रेस का काम ईमानदारी के साथ किया।
आज मुझसे सफाई मांगा जा रहा है कि मैं कांग्रेस में नही हूँ,निकाल दिया गया हूँ, यदि यह निर्णय बन्द कमरे में लिया जाता है तो आप सभी को बताना होगा कि कांग्रेसी कौन है। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों की आवाज को पार्टी के सामने रखा कि किसानों के धान का रकबा कम कर दिया गया है,किसान कर्ज में डूबे हुए हैं,रकबा कम करने से कुड़ेली सोसायटी में 15000 क्विंटल धान नही खरीदा जा रहा है, कुछ लोग खुद को जनता का हितैषी बनकर कांग्रेस के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा कि आप स्वयं निर्णय लें कि मैं आपके सुख दुख में शामिल हुआ या नही आपका हितैषी हूं या नही,अगर लायक हूँ तो मेरा साथ दीजिये।
श्री तिवारी ने उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया कि निर्णय जनता को लेना है कि वह चंद लोगो की चुनौती को स्वीकार करती है या नही। उन्होंने कहा कि जनता से हमारा सीधा रिश्ता है सिर्फ राजनैतिक संबंध नही है,हमने किसी के साथ गलत नही किया है,किसी का जमीन नही लुटा है। बिना नाम लिए श्री तिवारी ने एक बड़े नेता की ओर ईशारा करते हुए कहा कि आप उनका भी इतिहास देख लीजिए। अन्याय को न्याय के रूप में बदलने का आह्वान जनता से करते हुए स्वयं के बैलगाड़ी छाप पर मुहर लगाने की अपील प्रत्याशी वेदांती तिवारी ने की।
पूरी सभा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों ने जमकर गगनभेदी नारे लगाए।