Advertisement Carousel

कलेक्टर, सीईओं ने मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण, गावं में बेरिकेट देखकर कोटवार की हौसला को दिया बढावा

सूरजपुर…. लाॅकडाउन की अवधि में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सीमा से लगे क्षेत्र को बेरियर एवं नाकाबंदी कर पूर्णतः सील बंद कर दिया गया है। जिससे बाहर से आने वाले व्यक्ति गांव तक न पहुंच सके इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गांव के कोटवार को इस पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। कोटवार के द्वारा आमलोगो को गांव में ही रहकर कार्य करने के लिए कहा जा रहा है। सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिकोण से सभी ग्रामीणों में जागरुकता दिखाई दे रही है तथा सभी ग्रामीण गांव में ही रहकर शारीरिक दूरी बनाकर अपना कार्य कर रहे है।

गौरतलब है कि यह नजारा आज उस समय देखने को मिला जब कलेक्टर दीपक सोनी और जिला पंचायत सीईओ अष्वनी देवांगन मनरेगा के अंतर्गत चल कार्यो का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत डुमरिया, पसला एवं मसीरा पहंुचे थे उसी दौरान ग्राम पंचायत मसीरा में कोटवार बीरालाल के द्वारा लाॅकडाउन के अवधि में ग्राम पंचायत में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेष न करें का बैनर लगाकर बैरियर लगाया गया है। जिसे कोटवार के द्वारा बडी जागरुकता एवं ईमानदारी से निभाया जा रहा है।

इसे देख कलेक्टर ने मसीरा कोटवार को हौसला बढ़ाते हुए प्रषंसा एवं सराहना किया। लाॅकडाउन अवधि तक ऐसा ही पूरी ईमानदारी से कोटवार को डूयूटी करते हुए अन्य ग्रामीणों को जागरुक करने, जागरुक होने तथा घर में ही रहने के लिए कहा।

error: Content is protected !!