Advertisement Carousel

नापतौल विभाग द्वारा 139 संस्थानों का निरीक्षण, 7 के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

रायपुर / राज्य शासन के नापतौल विभाग द्वारा 20 से 22 अप्रैल तक रायपुर शहर के 139 व्यापारिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया। नापतौल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के 7 व्यापारिक संस्थानों में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सामग्री बेचने एवं अनियमितता पाये जाने पर पी.सी.आर. के अधीन प्रकरण दर्ज किया गया। 

      गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को सही कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जरूरत के मुताबिक सामग्री मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों को प्रदेश की दुकानों में सामाग्रियों और उसके मूल्यों का सतत् परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही अनियमितता बरतने वाले संस्थानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
error: Content is protected !!