कोरिया / बीते शुक्रवार को अचानक कोरोना पॉजिटिव के एक मामले की जानकारी के बाद मचे हड़कंप से जिले का एकलौता नगर निगम चिरमिरी को सोमवार की शाम कुछ राहत देने वाला रहा जिसकी जानकारी मिलते ही शहर वासियों के जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने राहत की साँस ली और ईश्वर से आगे भी इस भीषण महामारी से बचाओं के दवाओं के हाथ उठाने लगे ।
इस पुरे मामले में सोमवार की शाम कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने बीते शुक्रवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी क्षेत्र में मिले एक कोरोना संक्रमित की आधिकारिक पुष्टि होने के बाद पुरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था और पीड़ित मरीज से सीधे संपर्क में जुड़े लगभग 57 लोगो की सूचि तैयार कर सभी को तत्काल पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच कोरंटाईन कर सभी 57 लोगो का ब्लड सैम्पल संग्रहित कर रायपुर एम्स हॉस्पिटल भेजा गया था । जिसकी आज तीन दिवस बाद रिपोर्ट आने की पुष्टि का सभी को इंतेजार बना हुआ था । जिसकी आज अधिकारी पुष्टि करते हुए । कलेक्टर कोरिया ने कुल 28 लोगो की रिपोर्ट आने की बात कहते हुए सभी को निगेटिव बताया गया है । जिसकी जानकारी होते ही चिरमिरी वासियों ने राहत की साँस ली और ईश्वर से इस भीषण आपदा में बचाओ के लिए दवाओं के लिए हाथ उठाये है।