Advertisement Carousel

डॉ. विनय ने C.M.O को सौपा ज्ञापन, स्मार्ट कार्ड व RSBY/MSBY प्रारम्भ करने की मांग

कोरिया /  चिरिमिरी के माटी पुत्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ  डॉ. विनय जयसवाल ने आज चिरिमिरी प्रवास के दौरान क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल रीजनल अस्पताल के C.M.O  संजय सिंह जी को ज्ञापन सौप कर स्मार्ट कार्ड एवं RSBY/MSBY की सेवा प्रारंभ करने की मांग की है,

      ज्ञात हो की जिले की एक मात्र नगरीय क्षेत्र चिरिमिरी इलाके में यह रीजनल अस्पताल ईलाज के लिय एक खास महत्व रखता है चिरिमिरी सहित आसपास से सटे इलाके भी इसी अस्पताल पर ही आश्रित है अस्पताल में श्रमिक परिवार के अलावा भी अन्य कई गरीब परिवार व मध्यम वर्गीय परिवार ईलाज के लिए आते है पर एस ई सी एल के कामगारों के अलावा मजदूरों को पैसों के अभाव में सही ईलाज नहीं मिल पता है जिस वजह से स्मार्ट कार्ड एवं RSBY/MSBY की सेवा प्रारंभ करने की मांग की गई है ताकि आने वाले समय में उनकी यह समस्या दुर की जा सके .
error: Content is protected !!