Advertisement Carousel

होम्योपैथी दवाओं से कोरोना को मात, अब तक हजारों संक्रमित हुए ठीक

जयपुर / देश में कोरोना वायरस की अभी तक कोई मान्य दवा विकसित नहीं की गई है, लेकिन कई डॉक्टर और वैज्ञानिक विशेष दवाओं को लेकर यह दावा कर चुके हैं कि वे कोरोना रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद हैं और इससे रोगी स्वस्थ हुए हैं. होम आइसोलेशन वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए राजस्थान सरकार ने नई गाईडलाइन जारी की है और खास बात ये है कि इस गाईडलाइन में होम्योपैथी ट्रीटमेंट को जगह दी गई है.

गाइडलाइन में होम आइसोलेशन वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों को कोरोना से ठीक होने के लिए होम्योपैथी की दवाइयों का भी सुझाव दिया गया है. दरअसल जयपुर के एक होम्योपैथी डॉक्टर अजय यादव ने ‘मिस्ट्री ऑफ़ कोरोना’ नाम की एक किताब लिखी. जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक भी पहुंची थी और इसी किताब में ये जानकारी थी कि होम्योपैथी में कोरोना ईलाज को लेकर क्या कुछ संभवाना है और अब कोरोना में होम्योपैथी ट्रीटमेंट को राज्य सरकार की गाइडलाइन में शामिल किया गया है.

होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. अजय यादव का यह दावा है कि उनके द्वारा तैयार की गई दवा से कोरोना रोगी ठीक हो सकते हैं. डॉक्टर अजय यादव कहते हैं कि उन्होंने करीब 45 दिनों की मेहनत के बाद यह दवा तैयार की है. यही नहीं, डॉ. अजय यह भी बताते हैं कि इस दवा से हजारों की संख्या में कोरोना रोगी ठीक हो चुके हैं. डॉ. अजय यादव ने बताया कि कैलियम ब्रोमिकम 200 CH, ओजोन 1000 CH,ब्रोमियम 30 CH और क्लोरम 30 इन सभी चार होम्योपैथी दवाओं से एक हफ्ते के अंदर कोरोना को मात दी जा सकती है.

डॉ. अजय बताते हैं कि इन दवाओं में शामिल तत्वों के कारण यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है. ऐसे में यह संक्रमितों के लिए ‘संजीवनी’ साबित हो सकती है.

error: Content is protected !!