Saturday, March 29, 2025
Uncategorized कांग्रेस ने रायपुर को विकास ने बजाय अपराध व...

कांग्रेस ने रायपुर को विकास ने बजाय अपराध व नशा का गढ़ बना दिया है, ढाई साल से रायपुर का विकास बंद

-

  • रायपुर शहर में केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के कार्यो को छोड़कर कोई योजना नहीं
  • मठपारा, गभरापारा, महामायापारा में 4 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन

रायपुर / विधायक एवं पूर्व मंत्री ने बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर रायपुर के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के काम पूरे रायपुर शहर के बंद पड़े है। जो भी काम चल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहा है। राज्य सरकार ने तो पूरी तरह कार्य अवरुद्ध कर रखा है। ढाई साल पहले जिन कार्यो की नींव रखी गई, कार्य प्रारंभ कराया गया उन्हें भी ये सरकार पूरा नही करा पा रही। शहर के अंदर छोटी रेल लाइन पर निर्माणाधीन अटल एक्सप्रेस वे से लेकर स्काईवॉक जैसे योजनाओं तक पर यह सरकार ढाई साल में निर्णय नही ले पाई।

श्री अग्रवाल ने आज विधायक निधि से 4 सामुदायिक भवनो के भूमिपूजन किया। विपिन बिहारी सूर वार्ड मठपारा शीतला मंदिर के पास 10 लाख, गभरापारा में 4 लाख, गभरा पारा में 4 लाख एवं महामाया मंदिर वार्ड के गौरी-गौरा चौक गली न 1 में 4 लाख रुपये के लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण होना है।

अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने विकास का सब्जबाग दिखाकर आपका वोट तो लिया पर सरकार बनते ही विकास को छोड़ शहर को शराब, गांजा, नशीली समानों, अपराध, अवैध वसूली के गर्त में डूबा दिया है। गली-गली में पानी के बजाएं जनता को शराब पहुंचाया जा है। गली में लाईट बंद है पर गांजा का चिलम नुक्कड़ नुक्कड़ में जल रहा है। गली-गली में चाकूबाजी हो रही है, कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई।

कार्यक्रम को नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, मनोज वर्मा, श्रीमति सरिता वर्मा ने संबोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, रामकृष्ण धीवर, चंद्र पाल धनकर, बृजेश पांडे, संजू नारायण ठाकुर, अनुराग अग्रवाल, अम्बर अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, आशीष धनकर, आमिर कोसे, सुधीर यादव, किरण अग्रवल, राजकुमारी साहू, गौरी यदु, सीमा सिंह, किरण देवांगन, अविनाश देवांगन, विजय सिंह, अभिमन्यु धनगर, मनीष यदु, केदार धनकर, राकेश साहू, कृष्णा देवांगन, राज गायकवाड, अमित संगेवार, शांतनु सोनी, राजन शर्मा, मुकेश यादव, लक्की रिंगरी, राकेश साहू, पुनीत देवांगन, अजय वंशी, कृष्णा देवांगन, शंकर धीवर, कौशल श्रीवास, अभिषेक धनगर, संजय सिंह, शैलू यदु, केशव ठाकुर, कविता साहू, अमित यदु, पुनीत देवांगन, माधुरी वैष्णव, रवि भूते सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Latest news

रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी हरी झंडी

तैयारियों का कलेक्टर-एसएसपी डीआरएम ने लिया जायजा रायपुर, 28 मार्च 2025// अभनपुर-रायपुर के बीच...

फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर, 25 मार्च 2025/गरियाबंद जिले की 21 वर्षीय फामेश्वरी यादव ने भारतीय सेना...

डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर। डीकेएस जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रवेश शुक्ला की अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट...

सिंघोडा पुलिस ने 53 लाख रुपये कैश किया जब्त

महासमुंद, 28 मार्च: महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में...
- Advertisement -

भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव: कबीरधाम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

कवर्धा / भोरमदेव महोत्सव के दौरान हुए उपद्रव को लेकर कबीरधाम पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल...

रायपुर नगर निगम का 2025 का बजट पेश: 1529 करोड़ का फायदे का बजट

रायपुर: रायपुर नगर निगम का 2025 का वार्षिक बजट आज महापौर मीनल चौबे...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!