मन में विचार आया और बना दी यह प्रतिमा….. डग्गू तारक
नवापारा राजिम / स्थानीय नवापारा निवासी डग्गू तारक ने विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की एक आकर्षक व अनोखी प्रतिमा का निर्माण किया है. पेशे से प्लम्बिंग काम करने वाले डग्गू ने अपने हुनर का जलवा बिखरते हुए प्लास्टिक के नल पाइप से भगवान गणेश का यह अनोखा प्रतिमा का निर्माण किया है.

जिसमे उन्होंने मुख्य रूप से प्लास्टिक के पाइप का प्रयोग किया है. इस प्रतिमा के निर्माण में उन्हें सप्ताह भर का समय लगा. लेकिन उनकी इस मेहनत ने भगवान श्रीगणेश को जीवंत रूप दे दिया. ज्ञात हो की इसे बनाने वाले भगवान डग्गू तारक भगवान विघ्नहर्ता श्री गणेश के अनन्य भक्त है. गत माह गणेशोत्सव के पहले अचानक उनके मन में यह ख्याल आया की वह अपने पेशेगत कार्य की चीजों से भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण करें. बस फ़िर किस बात की देरी थीं उन्होंने अपना यह कार्य धीरे धीरे प्रारम्भ किया और सप्ताह भरके कठिन मेहनत के बाद लगभग 4 फिट लंबी इस प्रतिमा ने आकार ले लिया. इस कार्य में उनका सहयोग पिंटू साहू ने किया. आज जो लोग भी इस प्लास्टिक पाइप से बने प्रतिमा को देख रहे है, वे सभी इसे बनाने वाले युवा डग्गू की तारीफ करते नहीं थक रहे है. युवा डग्गू ने बताया कि वे इस प्रतिमा का कल विधिवत रूप से पूजन व स्थापना के साथ 11 दिनों तक पूजा पाठ करेंगे.