रायपुर / कांग्रेस के मौन प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा हैं कि छग की पीड़ा को भी समझे कांग्रेस, किसान आत्महत्या करता है तो पीड़ा व्यक्त नहीं करते, सिलगेर जैसी घटना होती है पर पीड़ा व्यक्त नही करते, उत्तर प्रदेश जाकर 50 लाख दिया जा रहा, पर पण्डो जनजाति के लिए 50 पैसे तक नही दिए गए, यह पूरी तरह से राजनीति कारण है।