Advertisement Carousel

VIDEO – प्यून संभाल रहे लिपिक व तकनीकी सम्बंधित कार्य, अजब – गजब कोरिया प्रशासन, RTI से खुलासा

कोरिया जिले के कई विभाग अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों मे रहते है ऐसा ही एक मामला ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का सामने आया है।

जहाँ कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के बैकुन्ठपुर जिला कोरिया मे स्थित कार्यालय मे लिपिको के होने के बाद भी लिपिक एवं तकनीकी से संबंधित कार्य प्यून(चपरासी) कर रहे है, और इस बात का खुलासा सूचना के अधिकार से प्राप्त दस्तावेज मे हुऐ है जिसमे बकायदा कार्य करने हेतु आदेश जारी किया गया है।

जब इस संबंध मे ईई के.एम.चौधरी से जानकारी चाही गई तो पहले तो वे कैमरे के सामने बोलने से कतराते रहे फिर उनके द्वारा टालने वाले शब्दो मे कहा गया की मेरे द्वारा आदेश जारी नही किया गया है पूर्व मे जारी आदेश पर कार्य कर रहे है अब सवाल यह उठता है कि इनका यह जवाब कितना संतोष जनक है वही जानकारी मे होने के बाद भी कोई कार्यवाही न करना इनकी कार्यालीन संवेदनशीलता को दर्शाता है।

error: Content is protected !!