Saturday, April 12, 2025
Uncategorized छत्तीसगढ़ के 9 अफसरों के 13 ठिकानों पर ACB...

छत्तीसगढ़ के 9 अफसरों के 13 ठिकानों पर ACB छापा, करोड़ों की संपत्ति उजागर

-

रायपुर / छत्तीसगढ़ में एसीबी ने शनिवार सुबह 9 अफसरों के 13 ठिकानों पर छापा मारा और करोड़ों की संपत्ति जब्त की। छापे की कार्रवाई अभी भी कई स्थानो पर जारी है। पिछले 15 दिनों में एसीबी की यह दूसरी बडी़ कार्रवाई है। एसीबी ने पिछली कार्यवाही 10 अप्रैल 2016 को की थी जिसमें 8 अफसरों के ठिकानों से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति बरामद की गई थी।

कोरिया में इन दो अधिकारियो के ठिकानों पर छापा मारा ———14614022460661461402174763
01 – उमा शंकर राम कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन, बैकुंठपुर- 3 लाख 55 हजार रूपये कैश-, 5 मकान,
एक दूकान, 50 एकड़ का फाम हाउस, 6 लाख के सोने चांदी के जेवरात
02 – शांतिलाल गुप्ता एसडीओ, जल संसाधन विभाग, बैकुंठपुर कोरिया- 3 प्लाट कीमत 30 लाख- उज्जैन में मकान कीमत 25,00,000- 12,00,000 कैश

शनिवार को इन अधिकारियों के ठिकानों पर पड़े छापे —-
1. एन के दिवेदी – डीईओ, रायगढ़
2. आनंद पाण्डेय – जिला परियोजना अधिकारी, जिपं बिलासपुर
3. गुलाम मोहम्मद खान – सेवानिवृत्त एएफओ, खाद्य विभाग
4. अर्जुनलाल यादव – सहायक प्रबंधक, मार्कफेड, जांजगीर
5. फेबियन खेस – ईई, पीडब्ल्यूडी, रायगढ़
6. जीआर देवांगन – उपयंत्री, जल संसाधन विभाग, राजनंदगांव
7. उमाशंकर राम – ईई, जल संसाधन विभाग, बैकुंठपुर कोरिया
8. मिथिलेश पांडे – पटवारी, सुंदर नगर, रायपुर
9. शांति लाल गुप्ता – एसडीओ, जल संसाधन विभाग, बैकुंठपुर कोरिया

अधिकारियों से मिली संपत्ति —-1 (1)1 (2)
1. गुलाम मोहम्मद सेवानिवृत्त खाद्य अधिकारी- तीन मंजिला मकान कीमत 25 लाख, दो भवन कीमत 75 लाख,
2 पेट्रोल पंप- 4 प्लाट लगभग 42 लाख- कृषि भूमि
2. फेबियन खेस कार्यपालन अभियंता, पीडब्लूडी अंबिकापुर- 1 लाख 85 हजार रूपये कैश, 8 एकड़ कृषि फाम और पोल्ट्री फाम लगभग 1.50 करोड़, 3 मकान, 2 प्लाट और पैतृक जमीन- कृषि भूमि और 1 स्कॉपियो
3. एन के दिवेदी जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़- 50 हजार रूपये कैश, 2 मकान, 6 प्लाट कीमत कई करोड़ो
4. आनंद पांडेय परियोजनस अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर- 2 मंजिला मकान, कीमत 60 लाख, 2 एकड़ जमीन,12 मिनी बस, 4 कार, 2 टाटा मैजिक
5. अर्जुनपाल यादव सहायक प्रबंधक, मार्कफेड जांजगीर- 2 मंजिला मकान कीमत 30,00,000- 4 ट्रक, 1 टैक्टर- 7,00,000 नगदी- सोने व चोदी के जेवर कीमत 5,00,000, 1 किलो चांदी, 10 एकड़ जमीन
6. मिथलेश पांडेय्र पटवारी, सुंदर नगर रायपुर- दो मकान कीमत 1,10,00000, वुडलैड प्रॉपर्टी में 3 मकान सहित 7 मकान कीमत 1 करोड़ से अधिक, जमीन 10 जमीन के दस्तावेज, 30 तोला सोना- अलग-अलग बैंको में लॉकर
7. जी आर देवांगन उपयंत्री, जल संसाधन विभाग, राजनंदगांव- 2 एकड़ जमीन, दो मंजिला मकान कीमत 60,00,000, 2 प्लाट- 1 कार, बैंकों में लॉकर

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!