झारखंड – कोडरमा / रोजमर्रा के कामकाज में बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए झारखंड के कोडरमा जिले के युवा इंजीनियर कुणाल अम्बष्ठ ने एक उपकरण का आविष्कार किया है जो ध्वनि से नियंत्रित होगी। इस उपकरण के माध्यम से आवाज लगाने मात्र से टेलीविजन और पंखा समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खुद ब खुद चल पड़ेंगे।
|
|
उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई लोगों की दिक्कतें भी बढ़ने लगती हैं। बुजुर्गी के आलम में छोटे-मोटे कार्य भी पहाड़ जैसे लगने लगते हैं। बुजुर्गों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कुणाल ने ये डिवाइस बनाया है. अब आप कहीं भी बैठे बैठे कुणाल अम्बष्ठ के उपकरण के जरिये सिर्फ आवाज लगाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का मजा ले सकते हैं। ख़ास बात है कि कुणाल का यह डिवाइस कैमरे से जुड़े होने के कारण पर्सनल असिस्टेंट के साथ-साथ घर की सुरक्षा और लॉकर को अभेद्य बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
कुणाल ने इस उपकरण के कॉपीराइट के लिए भी आवेदन दिया है। कुणाल अम्बष्ठ फिलहाल कोडरमा के एक निजी स्कूल में बच्चों को बढ़ा रहे हैं। कुणाल तकनीक के क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहते हैं ताकि जिंदगी की मुश्किलों को आसान बनाया जा सके। |