दिल्ली / विदेश मंत्रालय बांग्लादेश में जेसोर से एक भारतीय बालक को लाने की कोशिश कर रहा है जो वर्ष 2010 में दिल्ली से लापता हो गया था।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ढाका में भारतीय उच्चायोग से 12 वर्ष के सोनु नाम के बालक से संपर्क करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को इस बच्चे से मिलने के लिए बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित जेसोर जाने के लिए कहा गया है।
विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा है कि सोनु के डीएनए का मिलान उसके माता-पिता होने का दावा करने वाले दंपति के साथ किया जायेगा और अगर डीएनए मिल जाता है तो सोनु बिना किसी देरी के भारत लाया जायेगा।