कोरिया / केंद्र सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा के लिए जिले भर के भाजपा पदाधिकारियों का गांवों में जाना हो रहा है।इसी क्रम में पूर्व जिपं सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी बैकुंठपुर के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं। वो गांवों में जन चौपाल लगा कर लोगों से प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, जनधन योजना ,किसान निधि योजना सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति खुद ग्रामीण जन से जान रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार की ऐतिहासिक सफलताओं पर भी चर्चा कर रहे हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मोदी जी के प्रयासों की ग्रामीण जन सराहना कर रहे हैं।कम समय मे कोविड वैक्सीन गांव गांव तक पहुचाना, हर परिवार तक निःशुल्क अनाज की व्यवस्था मोदी सरकार की जनहितकारी योजना है।
इसी बीच बैकुंठपुर भ्रमण के दौरान सहकारी बैंक के सामने किसानों से मुलाकात के दौरान यह जानकारी मिली कि उन्हें एक दिन पहले राशि भुगतान के लिए बुलाया गया था किंतु बिना भुगतान के वे वापस चले गए ।किसानों ने बताया यह स्थिति हमेशा बनी रहती है।श्री तिवारी ने कहा कि यह गम्भीर समस्या है।इसके सुधार में क्या पहल हो सकता है।इस मामले को उच्चधिकारियों से चर्चा करेंगे और समस्या के निदान पर बात करेंगे। श्री तिवारी ने ग्रामीणों के पेयजल की समस्या , आंगनबाड़ी केंद्रों के मुहल्ले से दूर स्थापित होने की जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारियों से बात कर उनके शीघ्र निदान का आग्रह किया। पूर्व जिपं सदस्य ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है।प्रशासनिक अव्यवस्था की स्थिति हर जगह बनी है।ग्रामीणों को रोजगार व स्वास्थ्य का भीषण संकट है।हम अभियान चलाकर गांवों की समस्याओं को सरकार और प्रशासन के संज्ञान में लाएंगे।