नई दिल्ली / विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को पासपोर्ट नियमों में कई बदलावों का एलान किया। उन्होंने कहा कि अब पासपोर्ट अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में मिलेगा। साथ ही पासपोर्ट के आवेदन शुल्क में 10 फ़ीसदी कटौती की भी घोषणा की गई।
|
|
पासपोर्ट के आवेदन शुल्क में 10 फ़ीसदी कटौती का लाभ 8 से कम और 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को होगा। विदेश और संचार मंत्रालय के साझा सहयोग से पासपोर्ट अधिनियम-1967 के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह और एमजे अकबर शामिल हुए। इस मौके पर सरकार की ओर से पासपोर्ट नियमों में सुधार, पासपोर्ट सेवा में सुधार और पासपोर्ट सेवा आपके द्वार के सिद्धांतों पर काम करते हुए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने की बात कही गई।
विदेश मंत्री ने कहा कि उनके विदेश मंत्रालय का पद संभालने के वक़्त देश में 75 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे, जिसमें तेजी से बढ़ोतरी की गई। संचार मंत्रालय के सहयोग से डाक सेवा केंद्र से पासपोर्ट जारी करने की योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है, जिससे उन्हें वंचित नहीं किया जा सकता। |