नई दिल्ली / शहरी विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को 30 नई स्मार्ट सिटी की घोषणा कर दी है। अब तक कुल 90 स्मार्ट सिटी की घोषणा हो चुकी है। नई शहरों की सूची में पहले नंबर पर तिरुवनंतपुरम और अंतिम गंगटोक है। जम्मू-कश्मीर राज्य के शहर श्रीनगर और जम्मू को भी नई स्मार्ट सिटी में स्थान मिला है।
|
|
साल 2020 तक देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी में बदलने का लक्ष्य मोदी सरकार ने रखा है। स्मार्ट सिटी परियोजना में बेहतर सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस और नागरिक हिस्सेदारी के अलावा बिजली-पानी की लगातार आपूर्ति, साफ-सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली शामिल है। अब शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 30 और शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा कर दी है। 30 शहरों का चयन प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया गया। इनमें त्रिवेंद्रम पहले और पटना पांचवें नंबर पर है। जिन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के फ़ैसला लिया गया है, उनमें तिरुवनंतपुरम, नया रायपुर, राजकोट, अमरावती, पटना, करीमनगर, मुजफ्फरपुर, पुद्दुचेरी, गांधीनगर, श्रीनगर, सागर, करनाल, सतना, बेंगलुरु, शिमला, देहरादून, तिरूपुर, पिंपरी चिंचवड, बिलासपुर, पासीघाट, जम्मू, दाहोद, तिरूनेलवेली, थुटुकुड़ी, त्रिचिरापल्ली, झांसी, आईजोल, इलाहाबाद, अलीगढ़ और गंगटोक शामिल हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इन 30 शहरों पर 57, 393 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। वहीं इनको मिलाकर अब ऐसे शहरों की कुल संख्या 90 से अधिक हो गई है और खर्च की कुल लागत 1,91,155 करोड़ रुपये आएगी। |