घटिया निर्माण की खुली पोल
पुलिया व सड़क निर्माण में ठेकेदार व अधिकारियों की बड़ी लापरवाही
एक बार फिर निर्माण कार्य चढ़ गया भ्र्ष्टाचार की भेंट।
खैरागढ़ ब्लॉक अंतर्गत बिजलदेही कामठा में आमनेर नदी पर बन रहे पुल व सड़क निर्माण एक बार फिर भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया करोड़ो की लागत से बनी सड़क किनारे बनी दीवाल धड़ाम से गिर गया।
गांव वालों से मिली जानकारी के कामठा से पासलखैरा पहुंच मार्ग पर तकरीबन एक साल से बन रहे पुलिया व सड़क निर्माण में जो 600 मीटर लंबा दीवाल (रिटर्निंग वाल) में नींव से सरिया (छड़) लगना था उसमें सरिया नही लगाया गया और अच्छी गुणवत्ता का मटेरियल डालना था उसमें भी घटिया क्वालिटी की मटेरियल का उपयोग किया है जिसका परिणाम चलते करोड़ो की लागत से बनायी गयी दीवाल गिर गया यह सेतु निर्माण विभाग अधिकारियों व अनुबंधक (ठेकेदार) की बहुत ही बड़ी लापरवाही है। जिसके चलते करोड़ों का नुकसान हो गया गाँव वालों के अनुसार ठेकेदार मजदूरों से रात रात भर काम करवाता था और खराब सामग्री का उपयोग करता था।

इधर अधिकारी कुम्भकरण की नींद सोते रहा और ठेकेदार अपनी मनमानी करते रहा जिसके चलते यह परिणाम भुगतना पड़ा अधिकारियों और ठेकेदार ने मिलकर 600 मीटर लंबी और 4 मीटर ऊंची दीवाल में कॉलम तक नहीं डाला गया और बिना सरिया (छड़)और खराब क़िस्म की सामग्री का उपयोग कर दीवाल खड़ा कर दिया उसके बाद सड़क को बनाने के लिए मुरुम डाला गया तो पूरा दीवाल धसने लगा और गिरने लगा कुछ जगह तो पूरी तरह से गिर गया।
इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत ने भ्रष्टाचार को अंजाम दिया
गांव वालों ने यह भी बताया की जो काम एक साल में होना चाहिए था वह एक साल से भी ज्यादा हो गया और अभी तक पुलिया और सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है ।
