Advertisement Carousel

शर्मसार हुई मानवता, शव को कांधे में ढोकर तीस किलोमीटर दूर तक का किया सफर

कोरिया /
कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम चन्दहा का युवक जो घर से निकलकर पिछले एक महिने से लापता था, उसका शव कल पास के जंगल मे फांसी मे झुलता दिखा। ग्रामीणों और परिजनों ने सोनहत थाने मे जंगल में युवक के शव मिलने की सुचना दी। इधर शव वाहन न मिलने से परिजन शव को कांधे में ढोकर लगभग तीस किलोमीटर दूर चीरघर तक पहुँचे।
                सोनहत थाना क्षेत्र के चन्दहा ग्राम के दुल्ही टिकरा जंगल मे एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव सड़ीगली अवस्था मे पेड़ पर लटकता हुआ दिखा,जिसे गांव के मवेशी चरवाहों ने सवसे पहले देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दी। सुचना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर देखा तो गाव के ही गयानाथ के रुप मे मृतक के परिजन ने आसपास पड़े कुल्हाड़ी और कपड़ों को देखकर मानसिक रुप से विक्षिप्त अपने पुत्र का ही शव होना बताया,जो पिछले एक महीने से घर से लापता था परिजनों द्वारा मृतक की खोजबीन की जा रही थी पर उसका पता नही चल सका था और जब मिला तो फांसी पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए सोनहत अस्पताल मे भेज दिया है।इस दौरान पंचायत के सरपंच ने एक हजार रुपये दे कर अपना पल्ला झाड़ लिया । इसके बाद ना तो  कोई अधिकारी  पहुंचा और न कोई दूसरा जिम्मेदार अधिकारी ।
error: Content is protected !!