कोरिया / शहर की बहनों और बेटियों के लिये इस बार भी रक्षाबंधन पर्व बेहद खास होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी खटीक समाज ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया हैं। शहर के भीतर कही भी आने जाने के लिये पैसे नही खर्च करने पड़ेंगे।
खटीक समाज के जीतू खटीक ने जानकारी देते हुए बताया की भाई-बहन के पारस्परिक स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन पर मनेन्द्रगढ़ की माताओं-बहनों के लिये ऑटो में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नि:शुल्क ऑटो सेवा सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए उपलब्ध होगी। इसका फायदा केवल मनेन्द्रगढ़ शहर की महिलाओं को मिलेगा।
आपको बता दें की इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को है। खटीक समाज के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता जीतू खटीक ने मनेन्द्रगढ़ शहर के किसी भी जगह आने जाने के लिये बहनों और बेटियों को समाज द्वारा संचालित ऑटो में फ्री सेवा देने का ऐलान किया है। इसके तहत 11 अगस्त की सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक माताओं बहनों को नि:शुल्क ऑटो सेवा का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है की खटीक समाज द्वारा पिछले 7 वर्षों से हर साल रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त ऑटो की सुविधा दी जाती रही है लेकिन ये सुविधा रक्षाबंधन के दिन सिर्फ मनेन्द्रगढ़ शहर के अंदर कुछ घंटों के लिए दी जाती है। खटीक समाज के एक अन्य सदस्य राम सिंह ने इस मुहिम पर अपना विचार रखते हुए कहा है की अभी समाज द्वारा संचालित कुछ ऑटो से माताओं बहनों को निशुल्क यात्रा की सौगात दी जा रही है। अगर अन्य ऑटो चालक साथियों का सहयोग मिलेगा तो हम आसपास के कोयलांचल क्षेत्र झगराखाण्ड लेदरी और खोंगापानी तक अपनी इस सेवा का विस्तार करेंगे।
इस निःशुल्क सेवा में खटिक समाज के केशपाल खटिक,
मनोज खटीक, सनोज खटीक, बिनोद खटीक, दिलीप खटीक
जितेन्द्र खटीक , पवन ,अनमोल खटीक, राकेश का सराहनीय योगदान रहता है।

