Monday, January 13, 2025
हमारे राज्य डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत

डबरी में डूबने से दो बच्चों की मौत

-

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लाक के डुगरू ग्राम पंचायत के दो बच्चे की मौत डबरी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की आयु तीन साल पांच महीने तथा और ढाई साल की थी। दो बच्चों की मौत से ग्राम में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि महेश खैरवार पिता नेपाल खैरवार ढाई वर्ष तथा अरविंद पण्डो पिता रामग्यान पण्डो साढ़े तीन साल खेलते खेलते स्कूल पारा पिपरदोहर सड़क किनारे एक्सीवेटर से खोदे गढ्ढे मे नहाने के लिए घुस गए।

उसकी गहराई अधिक थी। बहुत ज्यादा पानी था और बच्चो को किसी ने नहीं देखा। कुछ देर बाद महेश कि मम्मी खोजते- खोजते गई तो महेश का शव पानी के ऊपर नजर आया। किसी तरह शव को निकाल घर लेकर आई। इसके बाद बच्चे स्वजन सनावल हास्पिटल लेकर आए जहां डा अंकित के द्वारा बच्चे को मृत बताया।

उसी समय अरविन्द पंडो की दादी विफनी पंडो ने बताया कि मेरा नाती भी घर में नही है दोनों साथ मे खेल रहे थे तो आस पास खोजा गया नही मिला तो शक हुआ कि यह बच्चा भी हो सकता है कि इसी मे डूबा तो ग्राम वासियों के द्वारा काफी पानी में प्रयास किया गया परंतु ज्यादा पानी होने के कारण नहीं पता चल सका तो बाद मे दो मोटर लगाकर पानी कम किया गया इसके बाद दूसरे बच्चा के शव को क निकाला जा सका।

आर्थिक रूप से बेहद कमजोर दोनों परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है बच्चे खेलते- खेलते कैसे वहां तक पहुंच गए इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। इस मामले में आरोप लग रहा है कि मनमाना तरीके से एक्सीलेटर से गड्ढा खोल देने के कारण ही हादसा हुआ है।

Latest news

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा...

युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान – अरुण साव

रायपुर।उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!