00 रायपुर में होगी महापंचायत
अंबिकापुर / छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षकर्मियो के प्रति उदासीन रवैये ने आखिरकार शिक्षाकर्मियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है । संघ के प्रांतीय महासचिव हरेन्द्र सिंह ने बताया कि केबिनेट बैठक से सभी शिक्षाकर्मियों में आस थी कि सरकार उनके मांगो पर कोई नतीजे पर पहुंचेगी । किन्तु सरकार का असवेंदनशील रवैया हमे आंदोलन के राह पर लाकर खड़ा कर दिया है।
श्री सिंह में बताया कि प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी 10 अगस्त को रायपुर जुटेंगे और विधानसभा रैली के पश्चात् आगे की रणनीति की घोषणा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ श्री सिंह ने बताया कि पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ की आज रायपुर में प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा की उपस्थिति में प्रांतीय बैठक संपन्न हुई, जिसमे पूरे प्रदेश के 27 जिलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी तथा प्रांतीय कार्यकारिणी की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
शासन की वादाखिलाफी से आक्रोशित शिक्षाकर्मी अब 10 अगस्त को विधानसभा रैली कर महापंचायत करेंगे ।
विगत 4 कैबिनेट में होने वाले निर्णय पर प्रदेश के 180000 शिक्षाकर्मियों की उम्मीदें थी ।संविलियन एवं शासकीय करण की मांग को लेकर समय-समय पर प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के शिक्षा कर्मियों ने होने वाली कैबिनेट की बैठक से बहुत उम्मीद रखी थी, लेकिन शासन द्वारा शिक्षा कर्मियों के मांगों के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है ।
प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी के नेतृत्व में अब पूरे प्रदेश के 180000 शिक्षाकर्मी 10 अगस्त को विधान सभा रैली कर महापंचायत करेंगे ।
अब तक शासकीय करण एवं संविलियन पर निर्णय लेने का वादा कर चुकी सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के विभिन्न सुविधाएं जैसे अप्रशिक्षितो के नियमितीकरण,समयमान व 8 वर्ष की सेवा पर पुनरीक्षित वेतनमान, प्राचार्य व प्रधानाध्यापक की लंबित पदोन्नति, पदोन्नति, क्रमोन्नति स्थानांतरण अनुकंपा नियुक्ति अंशदायी पेंशन कटौती आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी ठोस निर्णय ना हो पाने के कारण पूरे प्रदेश के शिक्षाकर्मी आक्रोशित एवं नाराज हैं ।
प्रांतीय संघ द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार 10 अगस्त को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन एवं विधान सभा रैली कर तथा महापंचायत कर शासन का ध्यानाकर्षण अपनी मांगों के प्रति शासन को कराएंगे कर उक्त संबंध में आंदोलन की तैयारियों को लेकर जिला एवं ब्लाक स्तर पर तैयारी व एकता बैठक के लिए क्रमशः 30 जुलाई और 6 अगस्त निर्धारित किए गए हैं। उक्त दिवस पर जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर आंदोलन के संबंध में व्यापक तैयारी एवं रणनीति जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी बनाएंगे और 10 अगस्त को प्रदेश के 1,80,000 शिक्षाकर्मी रायपुर में जंगी प्रदर्शन करेंगे । संघ के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे संविलियन शासकीय करण, प्रवर श्रेणी वेतनमान के साथ क्रमोन्नति का लाभ देते हुए 7वां वेतनमान शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग को देने एवं समान काम के लिए समान वेतन देते हुए सीधे इनकी सेवाएं प्रथम नियुक्ति तिथि से देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग की शालाओं को हस्तांतरित की जावे। इन मांगो को लेकर विधानसभा रैली में सम्मिलित होंगे ।
संघ के प्रांतीय बैठक में प्रान्तीय महासचिव हरेन्द्र सिंह , प्रांतीय महामन्त्री रंजय सिंह , जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा समेत कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।
