बिलासपुर : जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में मंगलवार को महिला की खून से लथपथ लाश घर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार पति की तलाश जारी है। बताया जाता है कि बीती रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी पति ने वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है।
बता दें कि आरोपी मुकेश साहू और उसकी पत्नी श्वेता साहू दोनो का प्रेम विवाह हुआ था। ये दोनों लाखासार क्षेत्र के है। दोनो रोजी मजदूरी करने के लिए पंद्रह दिन पहले बिलासपुर आए थे। चिंगराजपरा के भरत चौक के पास शिवचरण साहू के घर में दोनों पति-पत्नी किराए से रहते थे। पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि कल रात में पति-पत्नी के बीच में बहुत लड़ाई झगड़ा हो रहा था।
सुबह जब देखे तो इनके घर से कुछ आवाज नहीं आया तो पड़ोसी ने घर मालिक को जानकारी दी। जिसके बाद दरवाजा खोला तो महिला की लाश खून से लथपथ बिस्तर में पड़ी हुई मिली। जिसकी सूचना थाना सरकंडा दी गई। घटना के बाद से पति मुकेश साहू फरार बताया जा रहा है। पुलिस इस घटना के पीछे उसके पति का हाथ होना बता रही है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी की बात भी पुलिस कह रही है।