नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जोरशोर से वायरल हो रही है। जिसमें एक कथित यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) राजनेता को 500 रुपये के नोटों के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। उक्त राजनेता की पहचान यूपीपीएल नेता बेंजामिन बासुमतारी के रूप में की गई है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है।कथित यूपीपीएल सदस्य, बेंजामिन बासुमतारी, जो उदलगुरी जिले के भैरागुड़ी में वीसीडीसी के अध्यक्ष हैं, की छवि ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से ध्यान आकर्षित किया है, जिससे समाज के कई वर्गों की टिप्पणियां भड़क उठी हैं। इस घटना ने बोडोलैंड सीईएम प्रमोद बोडो के नेतृत्व वाली बोडोलैंड आधारित राजनीतिक पार्टी यूपीपीएल की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चुनावी माहौल के दौरान राजनेता को 500 रुपये के नोटों के बिस्तर पर लेटे हुए देखे… सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा तस्वीर
-