Sunday, February 9, 2025
देश विदेश Redmi Note 14 Pro+ 5G भारत में इस दिन...

Redmi Note 14 Pro+ 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, कितनी हो सकती है कीमत?

-

Redmi Note 14 Pro + : भारत में हमेशा से पॉपुलर रहे हैं। क्योंकि, इसमें कम कीमत में ग्राहकों को काफी ज्यादा वैल्यू मिल जाती है। ये जरूर कह सकते हैं कि पिछले कुछ समय से रेडमी नोट सीरीज पहले की सीरीज की तरह कमाल नहीं कर पाए। लेकिन, Redmi Note 14 series खासतौर पर Redmi Note 14 Pro Plus फोन से कंपनी को काफी उम्मीदें होंगी।

ये बात इसलिए कही जा सकती है क्योंकि फोन के बारे में जो जानकारियां सामने आईं हैं वो इसी ओर इशारा कर रही हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नए डिजाइन लैंग्वेज और इंडस्ट्रियल एस्थेटिक्स जैसा बहुत कुछ इस फोन में देखने को मिलेगा। फिलहाल भारत में इस फोन की लॉन्चिंग से पहले हम यहां इस सीरीज के बारे में बड़ी और जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

Redmi Note 14 Pro Plus के चीनी वेरिएंट में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन ये साफ नहीं है कि भारतीय यूनिट में भी यही प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं। हालांकि, इसकी मजबूत संभावना है। रैम की बात करें तो डिवाइस 12GB और 16GB के बीच के ऑप्शन्स के साथ आ सकता है। साथ ही 256GB या 512GB की स्टोरेज भी हो सकती है। मॉडल के आधार पर, स्टोरेज UFS 2.2 या फास्टर UFS 3.1 स्टैंडर्ड का इस्तेमाल कर सकता है।

उम्मीद है कि डिस्प्ले कॉम्पैक्टनेस और यूसेबिलिटी के बीच संतुलन बनाए रखेगा, जिसमें 6.67 इंच का AMOLED पैनल होगा। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, HDR10+ जैसे HDR कोडेक्स और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, डिस्प्ले 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस तक पहुंच भी सकता है।

Redmi Note series में कैमरा हमेशा काफी अच्छा रहा है। Redmi Note 14 Pro Plus को लेकर ये चर्चा है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है।

इस स्मार्टफोन में 6,200 mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, बायोमेट्रिक्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया जा सकता है। फोन को लेकर ये चर्चा भी है कि इसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। साथ ही ये IP68 रेटिंग के साथ भी आ सकता है।

Latest news

नेशनल पार्क में भीषण मुठभेड़: 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद, 2 घायल

बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों...

भाजपा ने जारी किया रायपुर नगर निगम का “अटल विश्वास पत्र”

नगर विकास संकल्प के तहत 20 प्रमुख घोषणाएँ रायपुर। आगामी...
- Advertisement -

लीजेंड 90 लीग: पीटर ट्रेगो की आतिशी पारी और ऋषि धवन के ऑल-राउंड प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ की लगातार दूसरी जीत

रायपुर (छत्तीसगढ़), 8 फरवरी, 2025: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में...

रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विशाल रोड शो, भाजपा को जिताएं, रायपुर में कमल खिलाएं – सीएम साय

रायपुर| नगरीय निकाय चुनाव में कमल का बटन दबा कर महापौर प्रत्याशी श्रीमती...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!