रायपुर। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने देश के सम्मानीय मतदाताओं से घरों से निकलकर वोट करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, सम्मानीय मतदाताओं से विनती है,लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें,विकसित भारत के लिए मतदान करें।
साव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है। वहीं ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हो रही है। मतदान केंदों के बाहर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।