Monday, February 3, 2025
बड़ी खबर नीट पेपर लीक और धांधली के खिलाफ के खिलाफ...

नीट पेपर लीक और धांधली के खिलाफ के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रर्दशन

-

रायपुर,।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव वदूद आलम के नेतृत्व में नीट पेपर लीक व धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए

प्रदेश महासचिव वदूद आलम ने कहा, हाल ही में देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल परीक्षा नीट के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी ने देश के लाखों बच्चों का भरोसा तोड़ दिया है। बीजेपी सरकार में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। लाखों बच्चे और अभिभावक इसकी वजह से मानसिक तनाव में हैं। 1583 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए और कई जगह से परीक्षा में गड़बड़ी की खबरें आने पर देश के लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में है। 24 लाख बच्चों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है।

उन्होंने अपना असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए 12वीं के बच्चे प्री-मेडिकल नीट एग्जाम देते हैं। नीट की परीक्षा देश के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं सुना गया कि पैसे देकर पीएमटी एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार गुजरात के गोधरा, बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश से परीक्षा में बड़े घोटाले की खबर आ रही है। बिहार पुलिस ने भी माना है कि नीट के प्रश्न पत्र के लिए छात्रों से 30 से 50 लाख रुपए लिए गए। गुजरात के गोधरा में एग्जम सेंटर के डिप्टी सुपरीटेंडेंट खुद इस भ्रष्टाचार में शामिल थे। केंद्र सरकार सब कुछ जानती हुई भी भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रही है।

सूरज उपाध्याय ने कहा कि नीट के परिणाम 14 जून को आने थे, लेकिन इसे दस दिन पहले यानि 4 जून को ही जारी कर दिया गया। ताकि मीडिया चुनावी नतीजों में लगी रहे और भाजपा के पेपर लीक की चर्चा न हो। इसलिए एनटीए ने जानबूझकर 4 जून को नतीजे जारी किए। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि किन कारणों से 14 जून की जगह 4 जून को नीट के नतीजे जारी किए गए।

उन्होंने सरकार को ड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षा मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले एनटीए ने भाजपा शासित राज्यों में उसके नेताओं के साथ मिलकर देश के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराई जाए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

इस प्रदर्शन में अनुषा जोसेफ, कार्यालय प्रभारी एमएम हैदरी, अजीम ख़ान, नरेंद्र ठाकुर, प्रद्युमन शर्मा, एसपी उपाध्याय, पुनारद यादव सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Latest news

NAAC रेटिंग घोटाला: CBI की बड़ी कार्रवाई, JNU प्रोफेसर सहित 10 गिरफ्तार

रायपुर। निजी विश्वविद्यालयों को NAAC (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल) की उच्च...

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन: 25 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की गड़बड़ी का खुलासा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बीते सप्ताह बड़ी कार्रवाई करते हुए...

चिरमिरी में कोयले से लदा ट्रक घर में घुसा, दो लोगों की मौत

चिरमिरी, 2 फरवरी 2025: चिरमिरी के गोदरीपारा आमानाला क्षेत्र में बीती रात एक...
- Advertisement -

फिल्मी स्टाइल में अपहरण की खबर निकली फर्जी, चुनावी माहौल में बढ़ा सियासी तड़का!

तिल्दा-नेवरा। चुनावी मौसम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, लेकिन इस बार...

चिचोला पाटेकोरा चेकपोस्ट प्रभारी हटाए गए, अब परिवहन मुख्यालय में अटैच

रायपुर। चिचोला पाटेकोरा परिवहन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली और ट्रक चालकों से मारपीट...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!