रायपुर।एसएसपी संतोष सिंह ने क्राइम के बाद 20 निरीक्षकों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश में अविनाश सिंह को तिल्दा नेवरा का थानेदार बनाया गया है। बता दें कि सख्त वरिष्ठ पुलिस कप्तान बेसिक पुलिसिंग में धार देने 20 निरीक्षकों के प्रभार बदले है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश में लाइन में पोस्टिंग की आस लगाए निरीक्षकों को थाना प्रभारी प्रभारी बनाया गया है।
देखें तबादला आदेश