रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम चलाकर महावृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है I आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम टेमरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई थी I इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई | कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू जी ने किया I
जल, नारी और पेड़ तीनों ही देश के लिए महत्वपूर्ण
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री राजवाड़े ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमें हर घर और हर ग्राम तक पहुंचाना है और ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाना है साथ ही उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल शक्ति से नारी शक्ति एवं ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का महावृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा I इसी कड़ी में जल शक्ति से नारी शक्ति के तहत जल संरक्षण विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा और महिला एवं बाल विकास विभाग की कोशिश रहेगी की 3 लाख पौधे छत्तीसगढ़ में लगाए जाए, जिससे पर्यावरण का संरक्षण हो सके और वातावरण भी साफ रहे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आगे कहा कि यदि हम जल, नारी और पेड़ को संरक्षित कर लेंगे तो हम अपना जीवन खुशहाल बना सकेंगे, ऐसे करने से ही हम सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान देश को विकसित राष्ट्र बनाने में दे पाएंगे