Thursday, May 1, 2025
बड़ी खबर 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने फंसा ली 35...

70 साल के बुजुर्ग ससुर ने फंसा ली 35 की बहू, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, फिर…

-

मऊ: ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का बंधन’ ये लाइन तो आपने जगजीत सिंह के गजल में जरूर सुना होगा, लेकिन कई बार व्यवहारिक जीवन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है। जी हां प्यार में उम्र और रिश्तों का बंधन तोड़ने वाला ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 70 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की बहू के साथ भागकर शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। हैरान की बात तो ये है कि इस बात की खबर किसी को नहीं थी। ससुर और बहू की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है, जहां 70 वर्षीय हरिशंकर गांव का कोटेदार भी है। रिश्ते में बहू लगने वाली आधी विवाहिता से उनकी आंखें कब लड़ीं और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया यह तो नहीं पता चल सका है। बताते हैं कि 10 दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए। परिजनों ने कई जगह उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच कुछ मामला है।

इसी बीच रविवार की रात बुजुर्ग और महिला के साथ अचानक गांव पहुंच गया। इसकी भनक गांव में लगी तो काफी लोग उसके घर पहुंचे। इसी बीच महिला को लेकर बुजुर्ग गांव के मंदिर पर पहुंचा। यहां महिला ने सिर पर चुनरी डालकर दुल्हन का बन गई। बुजुर्ग ने अपने साथ लाए पालिथीन से दो जयमाला निकाली और एक खुद ले लिया दूसरा दुल्हन बनी महिला को दिया। फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने बकायदे शादी कर ली।

पहले से ही महिला के मांग में किसी का सिंदूर लगा था। उसी के ऊपर बुजुर्ग ने भी अपने थैले से सिंदूर निकाला और महिला के माथे पर सभी के सामने लगा दिया। इस दौरान आसपास खड़े युवा दोनों को राय भी देते रहे। कोई महिला को बुजुर्ग का पैर छूने के लिए कहता रहा तो कोई फोटो के लिए पोज बनाने की बातें करता रहा। मौके पर मौजूद लगभग सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन में पूरी शादी को कैद करते रहे।

बुजुर्ग ससुर और आधी उम्र की रिश्ते में बहू लगने वाली महिला की शादी को देखने के लिए मंदिर पर काफी भीड़ जुटी तो पड़ोस में स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार की रोकटोक अपनी तरफ से नहीं की। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तरह तरह के कमेंट होने लगे। सैकड़ों लोगों ने अजीबोगरीब कृत्य के लिए बुजुर्ग को भला-बुरा कहा। कुछ लोग चटकारे लेते हुए आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं।

Latest news

बिलासपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ व हथियारों के साथ शातिर अपराधी को दबोचा

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों...
- Advertisement -

सीएम साय से नक्सल हिंसा पीड़ितों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

बस्तर को नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध...

“ऐतिहासिक अन्यायों को सुधारने का साहस और संकल्प है मोदी जी में”: वक्फ विधेयक पर रायपुर में बोले डॉ. जितेंद्र सिंह

रायपुर, 1 मई:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!