Advertisement Carousel

वित्त मंत्री OP चौधरी ने चढ़ी गेड़ी, हरेली तिहार धूमधाम से मना रहे छत्तीसगढ़ वासी

रायपुर । छत्तीसगढ़ वासी हरेली तिहार धूमधाम से मना रहे है। वित्त मंत्री OP चौधरी ने गेड़ी चढ़ी। छत्तीसगढ़ में हरेली हर जगह अपनी विशिष्ट सुंदरता और विशिष्ट रूपों तथा तरीकों से मनाई जाती है। प्रदेश का हर अंचल अपनी सांस्कृतिक सुंदरता के साथ अपने को व्यक्त करता है।

हरेली त्योहार प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का त्योहार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान देश की जनता से किया है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरेली के दिन एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया है ताकि अपनी जननी और जन्मभूमि दोनों के प्रति प्रदेश के सभी नागरिक अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकें।

error: Content is protected !!