गरियाबंद। देवभोग तहसील में पटवारी की एक छोटी सी चूक के कारण प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने पटवारी नेटेश्वर नायडू को निलंबित कर दिया है। यह निर्णय उस समय लिया गया जब एसडीएम के दौरे के दौरान पटवारी की अनुपस्थिति को लेकर शिकायतें आईं।
बता दें कि एसडीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी थी कि आज उनके दौरे के दौरान हल्का नंबर 12 में पटवारी की उपस्थिति आवश्यक है। एसडीएम ने हल्का पहुंचने पर पाया कि पटवारी नेटेश्वर नायडू वहां मौजूद नहीं थे। बार-बार कॉल करने के बावजूद पटवारी ने फोन नहीं उठाया। इस पर एसडीएम ने बिना पटवारी का पक्ष सुने ही व्हाट्सऐप के जरिए शोकाज नोटिस भेजा और उसे जवाब देने को कहा।
कुछ देर बाद, पटवारी मौके पर पहुंचा और उसने नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया। इसके बावजूद, एसडीएम ने पटवारी का पक्ष सुने बिना उसे निलंबित कर दिया और निलंबन आदेश जारी कर दिया।