Tuesday, January 28, 2025
हमारे राज्य 151 बेटियों के माता पिता का सम्मान करेगी सम्मान...

151 बेटियों के माता पिता का सम्मान करेगी सम्मान नवसृजन मंच

-

रायपुर / शरद नवरात्रि के अवसर पर आदि शक्ति की आराधना के साथ सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु विगत 7 वर्षों से अपने पेटेंट कार्यक्रम बिटियाजन्मोत्सव मनाता रहा है इस वर्ष भी बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जा रहा है।

वृंदावन हाल सिविल लाइन में सम्पन्न होने वाले बिटिया जन्मोत्सव के आयोजन में 151 ऐसी बेटियों का सम्मान किया जाएगा जो 6 माह के अंदर जन्मी है बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने बेटियों के माता पिता को सम्मान पत्र के साथ बेटियों के लालन पालन की प्रारंभिक चीजे बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी साथ ही 151 कन्याओं का पूजन भी आदि शक्ति के रूप में किया जाएगा बिटिया के जन्म के बाद माता का पोषण कैसा हो इसकी जानकारी भी आहार विशेषज्ञ डा नम्रता सिरमौर (गायनेकोलोजिस्ट) द्वारा कार्यक्रम के दौरान दी जाएगी साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली शासन की योजनाओ की जानकारी भी कार्यक्रम दौरान महिला बाल विकाश विभाग द्वारा दी जाएगी और उन्हें कार्यक्रम स्थल में ही जिन योजनाओ से जोड़ा जा सकता है उन योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा जिसके लिए महिला एवं बाल विकाश के सहयोग से सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे नवरात्र आदि शक्ति के पूजन का दिन सँस्था द्वारा महिलाओं का सम्मान नारी शक्ति सृजन सम्मान से किया जाएगा जिसमे अलग अलग क्षेत्रों से सविता मोतलग (नृत्य),विनीता अग्रवाल (विधि), मंजुला वर्मा (शिक्षा), विनीता धुर्वे (चिकित्सा), सुखविंदर कौर माथारु (व्यवसाई), शुभ्रा ठाकुर (कवियत्री), तृप्ति सोनी (पत्रकारिता), गोपा सान्याल (शास्त्रीय गायन), डा प्रमिला मंडावी (पुलिस) मेघा तिवारी पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में अपनी योग्यता के बल पर मुकाम प्राप्त करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने विगत कई वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है वर्ष में दो बार शरद नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में वृहद आयोजन होता है साथ ही बीच बीच मे सरकारी अस्पतालों में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने आयोजन साल भर होते रहता है , इस वर्ष छत्तीसगढ़ महिला चेंबर की टीम भी सहयोगी के रूप में जुड़ी है साथ ही नवरात्रि पर कन्या पूजन का आयोजन भी इस दौरान होता है जिसके लिए संस्था नवसृजन मंच के सदस्यगण जिनमे डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन किशोर महानन्द डा प्रीति सतपथी, मनीषा सिंह, डा रश्मि चावरे, मधु अरोरा, आभा मिश्रा,मनोज जैन नरेश नामदेव डॉ यूलेन्द्र सैय्यद रजा श्रध्दा राजपूत राजेश साहू सहित राजधानी की प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़े प्रमुखजन इस आयोजन को सफल बनाने अपना योगदान दे रहे है।

Latest news

गर्लफ्रेंड ने मांगी एक लाख, तो खुद किडनैप हो गया किशोर, फिर….

यूपी। जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 16 साल के युवक...

31 जनवरी से होगी बजट सत्र की शुरुआत, पहले दिन दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

नई दिल्ली।संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2025 से शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार यानी 31...

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान कल, असुविधा से बचने के लिए यहां जाने लें ‘क्या करें और क्या नहीं’

प्रयागराज। Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।...

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका : युवा नेता अभिनव पुजारी ने दिया इस्तीफा

सारंगढ़।नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बिगुल बज चुका है। ऐसे में सारंगढ़ जिले में राजनैतिक दलों...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!