Advertisement Carousel

गैस सिलेंडर की कीमत में आया भारी उछाल, रातों रात 62 रुपये बढ़े दाम

LPG Gas Cylinder Price Hike: दिवाली के अगले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19किलो के LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। मेट्रो सिटी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 61-62 रुपये तक बढ़ गई है। हालांकि 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। मगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कई शहरों में 2000 रुपये के करीब पहुंच गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। खासकर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता जैसी मेट्रो सिटी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। कोलकाता में 19 किलो LPG सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये से महज 35 रुपये कम है। वहीं दिल्ली मुंबई में 1750 रुपये तक रहने वाला 19किलो का LPG सिलेंडर अब 1800 रुपये के आंकड़ों को भी पार कर चुका है। यह नई कीमतें 1 नवंबर 2014 से लागू हो चुकी हैं।

error: Content is protected !!