रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंबई से रायपुर लौटे और एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि उन्हें 14 दिसंबर को होने वाले पुलिस कलर्स अवार्ड कार्यक्रम और बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया।
साथ ही सीएम ने नक्सली हमले में जवान के शहीद होने और भाजपा सरपंच को मारे जाने पर कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं। साथ ही, 13 दिसंबर को सरकार के गठन को एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एक साल में जनता के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट जनता के बीच प्रस्तुत की जाएगी।