नारायणपुर । प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, जिसके तहत् राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन जिले के ऑडिटोरियम में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 70 लाख महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है, जिसमें जिले के 27 हजार 597 महिलाओं को महतारी वंदन योजना से प्रति माह 1 हजार रुपए उनके खाते में अंतरण किया जा रहा है। इसी प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत प्रधानमंत्री आवास, नल-जल योजना, तेंदूपत्ता योजना और आयुष्मान कार्ड हर व्यक्ति का बनाया जा रहा है, जिसका लाभ सभी हितग्राहियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के माता एवं बहनों को उनके आत्मनिर्भर स्वावलंबी और आर्थिक उन्नति की दिशा में कार्य करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेक इरादा और दूर दृष्टि के कारण हर गांव में हर घर में शौचालय का निर्माण हो सका है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सरकार ने राज्य के 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने का निर्णय लिया गया है, यह कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं लोगों के लिए चलाए जा रहे हैं, एक ही वर्ष में आधे से अधिक कार्य पूर्ण हो गया हैं। इसी प्रकार माता एवं बहनों को लखपति दीदी बनाने और ड्रोन दीदी बनने का सपना भी सरकार शीघ्र ही साकार करने जा रहा है।
वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी योजनाओं का लाभ गरीबों तथा वंचितों को नहीं मिल पा रहा था, तब हमारी सरकार बनते ही योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुुंचाई जा रही है, जिससे प्रदेश के शतप्रतिशत हितग्रहियों को इसका लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। वनमंत्री ने जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में योजनाओं से संबंधित लगाई गई फोटो प्रर्दशनी को भी देखा और सराहना करते हुए लोंगो तक योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किये। महतारी वंदन सम्मेलन में मंत्री केदार कश्यप ने हितग्राहियों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया तथा हितग्राहियों से सेल्फी फोटो लिया।
कार्यक्रम में पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी, जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी, पार्षद प्रमिला प्रधान, जैकी कश्यप, विकास मरकाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम एस गोलछा, नरेंद्र मेश्राम, कलेक्टर बिपिन मांझी, डीएफओ सचिकानंदन के, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी रविकांत धुर्वे सहित जनप्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।