रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक मंत्रालय स्थित महानदी भवन में शाम को आरंभ होगी।
बैठक में प्रदेश के विकास कार्यों, नई नीतियों और योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, वर्तमान आर्थिक स्थिति, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष की तैयारियों के साथ-साथ राज्य में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, राज्य में ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
मंत्रिपरिषद की यह बैठक प्रदेश के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। सभी मंत्रियों को बैठक में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।