बिलासपुर।शहर के कुदुदंड इलाके में संचालित नेशनल अकैडमी की संचालिका सीमा चंद्रवंशी का एक वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है। वीडियो में संचालिका छात्रों को 5000 रुपये लेकर एक विषय में पास कराने और 6000 रुपये लेकर अच्छे ग्रेड दिलाने का दावा करती नजर आ रही हैं। इस घटना से नाराज छात्रों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है मामला?
छात्रों ने बताया कि नेशनल अकैडमी ओपन परीक्षा के नाम पर एडमिशन लेकर 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाती है। इसके एवज में छात्रों से 12,000 से 15,000 रुपये तक वसूले जाते हैं। लेकिन, जब छात्रों को पता चला कि ओपन परीक्षा की वास्तविक फीस काफी कम है, तो उन्होंने संचालिका से स्पष्टीकरण मांगा। इस पर संचालिका ने उन्हें पैसे लेकर परीक्षा में पास कराने और अच्छे ग्रेड दिलाने की गारंटी दी।
छात्रों ने बताया कि यह खेल लंबे समय से चल रहा है। संचालिका द्वारा रायपुर में “अच्छी सेटिंग” का हवाला देकर छात्रों को ठगा जा रहा है।
शिकायत के साथ वीडियो सबूत
संचालिका के खिलाफ दर्ज शिकायत के साथ छात्रों ने वह वायरल वीडियो भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें संचालिका पैसे लेकर पास कराने की बात स्वीकार कर रही हैं।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
छात्रों ने इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराने की तैयारी भी शुरू कर दी है। छात्रों का कहना है कि इस तरह की ठगी ने उनके भविष्य को खतरे में डाल दिया है।
शिक्षा विभाग पर सवाल
यह मामला शिक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियों की ओर इशारा करता है। छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
क्या करेगा प्रशासन?
छात्रों की शिकायत के बाद प्रशासन और पुलिस की भूमिका अहम हो जाती है। देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है और ऐसे घोटालों को रोकने के लिए क्या नीतियां लागू की जाती हैं।