Monday, January 27, 2025
बड़ी खबर नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, ऑप्शनल प्रश्न...

नीट यूजी परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, ऑप्शनल प्रश्न हटाए, टाइम भी…

-

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। एनटीए ने घोषणा की है कि अब नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न और समयावधि कोविड महामारी से पहले वाले हो जाएंगे। अब कोई सेक्शन बी नहीं होगा। कोविड-19 महामारी के दौरान नीट यूजी पेपर में जो ऑप्शन प्रश्न जोड़े गए थे, उन्हें अब हटा दिया गया है। अब नीट परीक्षा में कुल 180 प्रश्न (फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी में 90 प्रश्न) अनिवार्य होंगे। इसके अलावा परीक्षा की समय सीमा भी घटाकर 3 घंटे कर दी गई है। पहले 3 घंटा 20 मिनट (200 मिनट ) का टाइम था।

इस संबंध में एनटीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, “सभी नीट यूजी 2025 उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि क्वेश्चन पेपर का पैटर्न और परीक्षा की अवधि कोविड से पहले वाले पैटर्न पर वापस आ जाएगी। अब कोई सेक्शन बी नहीं होगा। कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे (फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी में 90 प्रश्न) जिन्हें 180 मिनट में हल करना होगा। कोविड के कारण शुरू किए गए किसी भी ऑप्शनल प्रश्न और एक्स्ट्रा टाइम को हटा दिया जाएगा।’

बड़े बदलाव

  • विद्यार्थियों को अभी तक 200 में से 180 प्रश्न हल करने होते थे, लेकिन अब 200 की बजाय 180 प्रश्न ही आएंगे। सभी 180 प्रश्न अनिवार्य होंगे। ऑप्शनल प्रश्न की सुविधा नहीं मिलेगी। ऑप्शनल प्रश्नों की शुरुआत कोविड के दौरान की गई थी जिसे अब हटाने का फैसला लिया गया है।
  • पहले नीट के 3 विषयों को दो-दो सेक्शन में बांटा गया था। फिजिक्स व केमिस्ट्री के सेक्शन में 35-35 सवाल व सेक्शन बी में 15-15 सवाल आया करते थे। इन दोनों विषयों के सेक्शन बी में से छात्रों को 10 सवाल हल करने होते थे। बायोलॉजी के दोनों सेक्शन (बॉटनी और ज्यूलॉजी) में भी यही पैटर्न था। अब सेक्शन बी को खत्म कर दिया गया है।
  • 180 प्रश्नों के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा। पहले 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता था। पेपर पहले की तरह 720 अंकों का ही होगा। पहले 20 अतिरिक्त सवालों को पढ़ने के लिए 3 घंटे की बजाय 3 घंटा 20 मिनट का समय मिलता था।

नीट से एमबीबीएस, बीएएमस, बीयूएमस, बीएसएमएस और बीएचएमस, बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज (बीडीएस) और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (बीवीएससी एंड एएच) कोर्सेज में दाखिले होंगे।

नीट के लिए APAAR जरूरी नहीं
एनटीए ने यह भी कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी ) 2025 के रजिस्ट्रेशन के लिए अपार आईडी ( APAAR ID ) जरूरी नहीं है। नीट यूजी रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार अन्य डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। गौरतलब है कि एनटीए ने 14 जनवरी, 2025 को जारी पिछले नोटिस में उम्मीदवारों को अपनी आधार डिटेल्स अपडेट करने और अपने अपार आईडी ( APAAR ID – जिसे पहले अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट या ABC ID के रूप में जाना जाता था) को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। कहा गया था कि अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन से पहले अपने आधार या अपार आईडी में यदि कोई त्रुटि (मोबाइल नंबर) आदि है तो उसे अपडेट कराना अनिवार्य है। इसके बाद स्टूडेंट्स में अपार आईडी को लेकर भ्रम की स्थिति फैल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ‘देवा’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली के कॉलेज में करेंगे शिरकत

मुंबई। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।...

राज्यपाल ने गरियाबंद लाईवलीहुड कॉलेज का किया निरीक्षण

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने प्रवास के दौरान गरियाबंद लाईवलीहुड कॉलेज का अवलोकन...

चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका, 18 बीजेपी नेताओं ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाये कई गंभीर आरोप….

सुकमा। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। टिकट कटने से नाराज...

111 बैंक खाते फ्रीज, 86 लाख तक हो चुके है संदिग्ध लेनदेन

दुर्ग। स्टेशन रोड स्थित कर्नाटका बैंक शाखा में 86.33 लाख रुपए के संदिग्ध लेनदेन को देखते हुए बैंक...
- Advertisement -

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट, देखें लिस्ट…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक्टिव मोड में है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आज दुर्ग...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!