रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में होली विशेषांक ‘गुलाल’ का विमोचन किया। अब तक यह विशेषांक कोरिया और सरगुजा से प्रकाशित होता रहा है, लेकिन इस बार इसे राजधानी रायपुर से प्रकाशित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल भी उपस्थित रहे।
इस विशेषांक का प्रकाशन श्रमजीवी गिल्ड फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने पत्रिका के पृष्ठों को पढ़ते हुए मुस्कुराकर इसकी सराहना की और कहा कि यह अंक होली के रंगों की तरह खुशियां और सकारात्मकता फैलाने का कार्य करेगा।
विमोचन कार्यक्रम में साधना न्यूज हेड आरके गांधी, इंडिया न्यूज हेड दीपक विश्वकर्मा, पत्रकार जगजीत सिंह, श्रीकांत यदु, जिज्ञासा चंद्रा सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।