भिलाई नगर, 26 मार्च — भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के आवास पर आज सुबह से सीबीआई की टीम जांच के सिलसिले में पहुंची, लेकिन उन्हें घर में प्रवेश नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि विधायक के घर पर मौजूद न होने के कारण परिवारजनों ने भी सीबीआई टीम को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।
सुबह से सीबीआई टीम घर के बाहर इंतजार कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। इस बीच, विधायक देवेंद्र यादव की मां और भिलाई के महापौर नीरज पाल घर के गेट पर ही बैठे नजर आए।
घटना स्थल पर माहौल तनावपूर्ण लेकिन शांतिपूर्ण है। सीबीआई अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी है, जिससे जांच के मकसद या प्रगति पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आ पाया है।
सूत्रों के अनुसार, विधायक देवेंद्र यादव किसी निजी कार्य से बाहर हैं। सीबीआई की यह कार्रवाई किस संदर्भ में की जा रही है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय निवासियों और समर्थकों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी हुई है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

विधायक देवेंद्र यादव इससे पहले भी कई बार एजेंसियों की जांच के दायरे में आ चुके हैं। फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर हैं कि आगे सीबीआई की कार्रवाई किस दिशा में जाती है।