Saturday, April 19, 2025
हमारे राज्य निर्भया जैसी बर्बरता: दुर्ग की मासूम के साथ हुई...

निर्भया जैसी बर्बरता: दुर्ग की मासूम के साथ हुई घटना पर गरमाई सियासत, कांग्रेस निकालेगी न्याय यात्रा

-


रायपुर, 11 अप्रैल — छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने अब मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस घटना को “निर्भया कांड से कम नहीं” बताया और सरकार पर गंभीर सवाल उठाए।

दीपक बैज ने कहा कि वे तीन दिन के गुजरात दौरे से लौटते ही सीधे दुर्ग पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्ची के साथ बर्बरता की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई, वह मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए।

पुलिस पर गंभीर आरोप

प्रेस वार्ता में दीपक बैज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को रात में जबरन उठाकर थाने ले जाया और उनके साथ मारपीट की गई। बच्ची के दादा, बुआ और अन्य बच्चों तक को पीटा गया। परिवार वालों का कहना है कि बच्ची के चाचा निर्दोष हैं, लेकिन पुलिस उन पर आरोप कबूलवाने का दबाव बना रही है। बैज ने कहा, “क्या बलरामपुर की तरह पुलिस यहां भी हिरासत में हत्या करना चाहती थी?”

न्याय के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

इस घटना के विरोध में कांग्रेस ने “न्याय यात्रा 2.0” निकालने का ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि 18 से 21 अप्रैल तक दुर्ग से रायपुर तक लगभग 45 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान आम जनता को भी न्याय की इस लड़ाई में जोड़ा जाएगा।

यात्रा का समापन 21 अप्रैल को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर किया जाएगा। बैज ने कहा, “जब सरकार और पुलिस दोनों ही चुप हैं, तो अब सड़क ही हमारी आवाज़ बनेगी।”



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

रायपुर पुलिस की कार्रवाई: लग्जरी वाहनों में ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले 3 सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर: रायपुर पुलिस ने आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान लग्जरी वाहनों में सट्टा...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!