Advertisement Carousel

सरकार का दिवाली तौहफा – सैनिक अब एक रुपये में सेटेलाइट से कर सकेंगे फोन कॉल

नई दिल्ली / देश के टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि सैन्य और अर्द्धसैन्यकर्मी 19 अक्तूबर से सैटेलाइट फोन से एक रुपये प्रति मिनट की दर से अपने घर पर फोन कर सकेंगे। अब तक ऐसी सेवाओं के लिए 5 रुपये प्रति मिनट लगते हैं। हालांकि कुछ जगह एक रुपये में भी यह सेवा उपलब्ध रही है।

सिन्हा ने कहा, ‘दिवाली की पूर्व संध्या पर हम सुदूर क्षेत्रों, सीमा पर तैनात सैन्य और अर्द्धसैन्यकर्मियों के लिए इस सुविधा का एलान कर रहे हैं। अब वे सैटेलाइट फोन की मदद से एक रुपये में अपने घर बात कर सकेंगे। पहले इसके लिए 5 रुपये लगते थे। अब कॉल रेट कम होने से वे अपने परिवार से लंबी बात कर सकेंगे।’ 

टेलीकॉम मंत्री ने यह भी एलान किया कि 19 अक्तूबर से सुरक्षा बलों से सैटेलाइट फोन कनेक्शन का कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। अभी सुरक्षा बलों से सैटेलाइट फोन कनेक्शन के लिए 500 रुपये प्रतिमाह का किराया वसूला जाता है। पूर्व में टाटा कम्यूनिकेशंस की ओर से सैटेलाइट फोन सेवा उपलब्ध कराई जा रही थी और अब इसे सरकारी कंपनी बीएसएनएल  द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस समय देश में 2,500 सैटेलाइट फोन कनेक्शन हैं। सिन्हा ने कहा कि हमारे पर 5,000 कनेक्शन देने की क्षमता है। हमने रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय से कहा है कि जरूरत पड़ने पर और कनेक्शन भी दिए जा सकते हैं। साथ ही छह महीने में यह क्षमता बढ़ाई भी जा सकती है।

error: Content is protected !!