रायपुर।
राज्य में बुधवार को GST विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई। रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर और कोरबा में एक साथ फुटवेयर, कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी रिस्क पैरामीटर के आधार पर की गई है। इंटेलिजेंस टीम से सूचना मिली थी कि इन सेक्टरों में सक्रिय कुछ बड़े व्यापारी लंबे समय से टैक्स भुगतान नहीं कर रहे थे। इस सूचना के आधार पर विभाग ने बुधवार सुबह दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान GST टीम ने दस्तावेज, बिल और स्टॉक की जांच शुरू की है। टीम ने कुछ प्रतिष्ठानों से महत्वपूर्ण रजिस्टर और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं। विभाग को आशंका है कि इन व्यापारियों द्वारा कर अपवंचन (GST चोरी) किया गया है, जिसकी पुष्टि जांच के बाद होगी।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कुछ जगहों पर स्टॉक और बिक्री में भारी अंतर पाया गया है। GST विभाग की टीमें देर शाम तक संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल में जुटी रहीं। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से GST चोरी का बड़ा खुलासा हो सकता है।
इस संयुक्त कार्रवाई को राज्य में व्यापारिक टैक्स अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।