बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक, महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने दिया प्रजेंटेशन
रायपुर, 30 जून | प्रतिनिधि
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को सांसदों और रेलवे अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की, जबकि रेलवे की ओर से महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और मंडल रेल प्रबंधक दयानंद समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में रायपुर, दुर्ग, कांकेर, बस्तर, महासमुंद और राज्यसभा से चुने गए सांसदों तथा कुछ सांसदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने अपने क्षेत्रों में रेल सुविधाओं से जुड़े मुद्दों और जनता की अपेक्षाओं को सामने रखा।
रेलवे प्रशासन की ओर से प्रजेंटेशन में बताया गया कि रायपुर मंडल में यात्री सुविधाएं लगातार बेहतर की जा रही हैं। इसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अधोसंरचना का विकास, ट्रेनों की समयबद्धता, स्वच्छता, रेलवे हेल्पलाइन 139, दिव्यांगों के लिए ‘अक्षिता सेफ बबल’ और महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘मेरी सहेली’ जैसे प्रयास शामिल हैं।
बैठक में ट्रेनों के ठहराव, नई रेल सेवाओं की शुरुआत, स्टेशन स्तर पर यात्री सुविधा विस्तार और गुड्स शेड को स्थानांतरित करने जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
महाप्रबंधक ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर नियमानुसार प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के अंत में उपमहाप्रबंधक (सामान्य) समीर कान्त माथुर ने उपस्थित सभी सांसदों और प्रतिनिधियों का आभार जताया।
