रायपुर, 23 अगस्त 2025।
रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मुणत ने शनिवार को दानवीर भामाशाह वार्ड, गुढ़ियारी और टाटीबंध में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

सबसे पहले मुणत ने दानवीर भामाशाह वार्ड में ₹3.15 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शाला भवन का निरीक्षण किया। भवन की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए उन्होंने खाली पड़ी जमीन पर डोम शेड निर्माण और शाला भवन की देखरेख के लिए चौकीदार व सफाईकर्मी की नियुक्ति के निर्देश दिए।
इसके बाद वे गुढ़ियारी कॉलेज भवन निर्माण स्थल पहुंचे। यहां लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे कार्य की धीमी रफ्तार पर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्यपालक अभियंता को ठोस एक्शन प्लान बनाकर तेजी लाने के निर्देश दिए।
अंत में मुणत ने टाटीबंध मिडिल स्कूल कैंपस का निरीक्षण किया, जहां प्रदेश का पहला मॉडल आंगनबाड़ी भवन बनाया जा रहा है। उन्होंने वर्तमान ड्राइंग-डिजाइन को अनुपयुक्त बताते हुए सुधार के निर्देश दिए। साथ ही, सीमांकन दीवार की मरम्मत, बच्चों की हाइजीन और मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खराब वॉशरूम व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया और ₹15 लाख की स्वीकृत राशि से हाइजीनिक वॉशरूम निर्माण को प्राथमिकता देने को कहा। मुणत ने स्पष्ट किया कि यदि अतिरिक्त बजट की आवश्यकता पड़ी, तो उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
